*फस गए हरक :- हरीश रावत बोले लोकतंत्र के हत्यारे हैं हरक,अब सियासी भविष्य पर प्रश्न चिन्ह?*

उत्तराखंड। विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है 14 फरवरी को मतदान होना है प्रदेश की दो प्रमुख पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के ऐलान से पहले गहन मंथन में जुटी है तो वहीं दूसरी ओर दलबदल का खेल भी धड़ल्ले से चल रहा है

बीती रात भारतीय जनता पार्टी ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को मंत्री पद और भारतीय जनता पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया, जिसके बाद आज उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी मगर इससे पहले ही नैनीताल की पूर्व विधायक और महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य भाजपा में शामिल हो गई।

हरक सिंह रावत का सियासी भविष्य क्या होगा, इसको लेकर तमाम तरह के सवाल उठने लगे हरीश रावत ने इस पर दिए बयान में कहा कि उन्हें अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि हरक कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं मीडिया न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक हरीश रावत ने हरक सिंह रावत को लोकतंत्र का हत्यारा करार देते हुए कहा कि उन्होंने 2016 में चलती हुई सरकार को गिराया था जिसके लिए वह जनता के दोषी इसीलिए इस पर विचार अवश्य किया जाना चाहिए।