
आगामी विधानसभा चुनाव उत्तराखंड में काफी निकट है और ऐसे में ठीक विधानसभा चुनाव से पहले मंत्री हरक सिंह रावत को भाजपा ने 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। इस संबंध में मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि उन्हें बीजेपी से मनगढ़ंत खबरों के कारण निकाला गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा में काफी कमियां हैं पिछले 5 साल से उन्हें काम करने नहीं दिया गया। और अब उन्हें मनगढ़ंत खबरों के आधार पर निकाला दिया गया है।
व साथ में उन्होंने यह भी कहा कि वे पार्टी के सबसे समर्पित नेता है। उन्होंने कहा कि वे पहले भी निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करते आए हैं और अब भी वे जनता की सेवा करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे खुद चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं वे बिना चुनाव लड़े ही जनता की सेवा कर सकते है। और उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें विधानसभा चुनाव टिकट उनकी बहू अनुकृति गुसाईं के लिए चाहिए था। तथा बीजेपी के निकालने पर वे घर पर नहीं बैठे रहेंगे तथा जनता के लिए निस्वार्थ भाव से वे कार्य करेंगे। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा में काफी कमियां हैं इस बार उत्तराखंड में सरकार कांग्रेस की ही बनेगी।
