
अल्मोड़ा। जिले के जंगल फायर सीजन से पहले ही चल रहे हैं जंगलों में लगातार आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं अल्मोड़ा जिले में पपरशैली के जंगल से फिर आग लगने की खबर सामने आई है। पपरसैली के जंगल में आग लग गई और अग्निशमन विभाग की टीम ने तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए आग बुझाने का काम किया जैसे ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए एमएफई से पंपिंग कर एक होज रील की सहायता से आग बुझाया। हालांकि तब तक जंगल में काफी नुकसान हो चुका था।

