चंपावत -: भोजन माता ने पड़ोसी की धमकियों से तंग आकर फांसी में लटक कर अपनी जान दे दी| यह मामला लोहाघाट के बाराकोट विकासखंड से सामने आ रहा है| जानकारी के अनुसार आत्महत्या से कुछ घंटे पहले ही महिला ने लोहाघाट थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था|
बाराकोट के तल्ला बापरु गांव निवासी गोपी देवी उम्र 42, जीआईसी बापरू में भोजन माता थी| उसके पति ने 15 साल पहले घर छोड़ दिया था| इसलिए वह घर पर अकेली रहती थी|
गोपी ने गुरुवार दोपहर को लोहाघाट थाने में तहरीर देकर अपने पड़ोसी जगदीश चंद्र पर जबरन उसके घर में घुसकर गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी थी| उसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था| लेकिन पुलिस स्टेशन से घर जाने के बाद गोपी ने आत्महत्या कर ली|
SO चौहान ने कहा कि मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी जगदीश रातों-रात हरिद्वार भाग गया| जिसे गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है| भोजन माता की मौत के बाद आरोपी पर आईपीसी की धारा-306 बढ़ा दी गई है|