अल्मोड़ा:- फर्जी दस्तावेज अपलोड करने पर सीएससी संचालकों के खिलाफ होगी कार्यवाही

अल्मोड़ा। सीएससी संचालकों को अब फर्जी दस्तावेज अपलोड करना काफी भारी पड़ेगा। संचालकों के खिलाफ कार्यवाही होगी और उनके लाइसेंस भी निरस्त कर दिए जाएंगे। यदि किसी सीएससी संचालक ने फर्जी दस्तावेज अपलोड किया तो उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। उप जिला अधिकारी संजय कुमार द्वारा सीएससी सेंटरो का निरीक्षण करते हुए संचालकों को आवेदकों के वास्तविक प्रमाण पत्र पोर्टल में ऑनलाइन अपलोड करने के लिए कहा गया है और स्टांप पेपर की बिक्री तथा प्रमाण पत्रों की निर्धारित फीस से शुल्क वसूलने की शिकायत पर प्रशासन अब हरकत में आ गया है। उप जिलाधिकारी ने बीते शनिवार को काफी सीएससी सेंटरो का निरीक्षण किया और संचालकों को केंद्र पर लाइसेंस तथा सरकार द्वारा विभिन्न प्रमाण पत्रों के लिए निर्धारित शुल्क सूची चस्पा करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply