
युवा केंद्र संगठन अल्मोड़ा माय भारत के तत्वाधान में एक जिला युवा अधिकारी आशीष पाल के निर्देशन में व पिंकी आर्य स्वयंसेवक माय भारत के नेतृत्व में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौना के खेल मैदान पर ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 210 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में रजनी रावत प्रथम, भावना आर्या द्वितीय, हिमानी आर्या ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में प्रमोद टोलिया ने प्रथम निखिल आर्य ने द्वितीय और बालम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालक वर्ग में विजय चौहान ने प्रथम प्रमोद टोलिया ने द्वितीय और कैलाश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालिका वर्ग में हर्षिता हिमानी आर्या, मानसी चौहान ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो खो प्रतियोगिता बालिका वर्ग में टीम गौना A ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और गौना B ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रस्सा कशी में टीम गौना ने राहुल के कप्तानी में प्रथम स्थान प्राप्त किया और टीम टोली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य दीवान सिंह कोश्यारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य जगदीश राम , ग्राम प्रधान नारायण राम, शिक्षक दिनेश प्रसाद सेमवाल, शिक्षिका विनीता बोरा नेगी, पवन कुमार, रोहित कुमार टम्टा, सूरज आर्या,राकेश कुमार उपस्थित रहे।


