
कोच यशपाल भट्ट ने बताया है कि सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के डॉक्टर बी०आर० अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में 9 से 12 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने जा रही सीनियर नेशनल जु-जित्सु चैंपियनशिप-2025 के लिए अल्मोड़ा नगर के जु-जित्सु टीम बृहस्पतिवार के दिन रवाना हुई। टीम में अंडर-21 में नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा की हिमानी मेर व आदित्य लटवाल पैरा वर्ग में भाग ले रहे हैं। दोनों खिलाड़ी ने-वाजा,फाइटिंग, कांटेक्ट डूओ और शो-इवेंट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आलोक पांडे , अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी , पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान , उत्तराखंड मुए थाई एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सतीश जोशी, एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी, राष्ट्रीय खिलाड़ी नीलेश जोशी, ताइक्वांडो कोच कमल जोशी, कराटे व मार्शल आर्ट के कोच यशपाल भट्ट, दीप्ति पाण्डेय व दीपा गढ़िया, स्मिता जोशी ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान की।