
बागेश्वर ( कपकोट) । कपकोट विकास खंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र बदियाकोट की सुरम्य पहाड़ी पर स्थित आदि बद्री भगवती माता के पावन धाम में 24 अगस्त से शुरू हो रही आंठो पूजा की जोरदार तैयारियां चल रही हैं ।
विदित हो कि मंदिर में आदिशक्ति की पूजा तो हर साल होती है l इस बार 16 वर्ष में होने वाली आंठो पूजा तो काफ़ी खाश हो गईं है l देव डांगर औऱ श्रद्धालुओं का दल इस महानुष्ठान को भव्य औऱ आकर्षक बनाने के लिए 16 पट्टी के गांवों में लोगों को निमंत्रण देने के लिए पिछले एक पखवाड़े से नंगे पांव पदयात्रा पर निकला है l
हाथ में रिंगाल से बनी बनी मां की छंतोली को लेकर श्रद्धालु गांव-गांव पहुंच रहे हैं l मां की छंतोली आज सुबह जैसे ही कपकोट स्थित भगवती मंदिर पहुंची ग्रामीणों ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया l कपकोट के ग्रामीणों ने पुल बाजार औऱ चखतरी पहुंचकर देव डांगरों औऱ अन्य श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत किया l मां के जयकारों के साथ मंदिर की परिक्रमा की गईंl देव डांगरों ने मंदिर में पूजा अर्चना की l कार्यक्रम में पूर्व ग्राम प्रधान गणेश चंद्र उपाध्याय ने ग्राम पंचायत कपकोट, उतरोड़ा, गैनाड़, पोलिंग, गैरखेत, चीराबगड़-परमटी औऱ नगर पंचायत की ओर से देव डांगरों औऱ श्रद्धालुओं का स्वागत किया l उन्होंने गांव की स्थापना से लेकर अब तक पहली बार पहुंची इस यात्रा पर प्रसन्नता जताई औऱ आदि शक्ति से सभी के मंगल की कामना की l उन्होंने क्षेत्र की ओर से भगवती माता का आमंत्रण स्वीकार किया l यात्रा में शामिल शिव सिंह दानू ने बताया 16वर्षों में होने वाली आठों पूजा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया l पूजा सात गते भादो यानि 24 अगस्त से शुरू होगी l 14 गते 31 अगस्त को विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगी l इस पूजा में स्थानीय देवी देवताओं के साथ ही आम जनता आमंत्रित हैं l सभी से पूजा में बढ़चढ़कर शामिल होने की अपील की l कार्यक्रम में सभी के कल्याण के अनादिकाल के शंख औऱ बुखौर बजाया औऱ सभी के सुख समृद्धि की कामना की l देव डांगरों ने अवतरित होकर भक्तों को आशीर्बाद दिया l यात्रा में बारह भाई बदकोटी धामी बलवंत दानू, लाल सिंह दानू, ब्याली बाण उमेद सिंह दानू, छंतोली सेवक (भरिया) रघुवर सिंह आदि शामिल थे l पंडित चंद्र शेखर जोशी ने मंत्रोचार किया l वहां कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र कपकोटी, पूर्व बीडीसी सदस्य चंद्र सिंह कपकोटी, मोहन सिंह कपकोटी, सभासद गजेंद्र कपकोटी, पूर्व सभासद तनुज कपकोटी, महेश सिंह गढ़िया, डॉ. जेबी सिंह कपकोटी, गोपाल, नरेंद्र, नवीन, महिमन, तारा, मुन्ना, चंदन, महेश, वीरेंद्र, हरीश, नारायण कपकोटी, रमेश तिरुवा, भवान सिंह कपकोटी समेत बड़ी संख्या महिलाएं मौजूद थी l
