गरुड़:- ग्राग पंचायत दुदिला के आदर्श तोक लोहारी में ग्राम प्रधान पद को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक

गरुड़ (बागेश्वर) ।आदर्श तोक लोहारी में ग्रामीणों की एक महत्वपूर्ण बैठक 95 वर्षीय वयोवृद्ध राम किशन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मोहन पाण्डेय,दीपक पन्त, दिनेश जोशी, संजय कुमार,लक्ष्मण राम,शिवलाल आर्या,एस आई शंकरलाल,अजय कुमार, रमेश लाल,आनन्द बल्लभ लोहुमी,नन्दन कुमार,संजय आर्या,दीपा आर्या,नीमा देबी, गीता देवी आदि ने अपने -अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में तल्ली लोहारी के बरिष्ठ नागरिक देवकी नन्दन जोशी से फोन के जरिए बात करते बैठक का निर्धारण भी किया गया।
प्रधान पद की दावेदार सीता आर्या ने सभी उपस्थित सदस्यों के सामने अपने विचार व्यक्त करते कहा कि मैं ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास की सोच के साथ चुनाव मैदान में हूं इसके लिए मुझे समस्त ग्रामवासियों के सहयोग की जरुरत है। इस बैठक का उद्देश्य आपका आशीर्वाद प्राप्त करना है।जिसको लेकर आगामी तेरह जुलाई रविवार को तल्ली लोहारी में एक बैठक आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने प्रधान पद की दावेदार सीता आर्या को अपना पूर्ण समर्थन देने पर सहमति दी। चुनाव प्रचार -प्रसार के लिए सभी सदस्यों द्वारा भावी रणनीति भी तैयार की गयी।
बैठक में आगामी 20 जुलाई रविवार को ग्राम पंचायत का भ्रमण कार्यक्रम सर्वसम्मति से तय किया गया। संचालन रमेश चंद्र पाण्डेय ने किया।

Recent Posts