सुनीता सनसिटी अल्मोड़ा में आयोजित किया गया विधिक जागरूकता शिविर

आज दिनांक 06/07/2025 को अधिकार मित्र संदीप सिंह नयाल व पंकज भगत द्वारा सुनीता सन सनसिटी अल्मोड़ा में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया ।उपस्थित लोगों को नालसा , सालसा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य , अधिकार मित्र की भूमिका व कार्य, निशुल्क कानूनी सेवाएं व नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इसके तहत् हरेला महोत्सव (पौधारोपण )के तहत दिशा एकेडमी के संस्थापक राजेंद्र तिवारी को औषधि पौधा दिया गया। जिससे पेड़ लगाकर पर्यावरण जागरूकता अभियान को आगे बढ़ा सके। उपस्थित लोगों में अमरनाथ नेगी, चेतन पाण्डे, प्रदीप, युवम ,भानु आदि उपस्थित रहे।

Recent Posts