Uttarakhand:- खत्म हुआ पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का समय…… अब की जाएगी जांच

उत्तराखंड राज्य में होने जा रहे पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का समय खत्म हो गया है। राज्य में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है इस बार ग्राम प्रधान पदों के लिए दोगुने से अधिक नामांकन सामने आए हैं मगर ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए कम लोगों ने ही नामांकन किया है। अब 7 से 9 जुलाई के बीच नामांकन पत्रों की जांच होगी और चुनाव का पहला चरण 24 जुलाई तथा दूसरा 28 जुलाई को होगा। बीते शनिवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी कर दी गई है आखिरी दिन पूरे प्रदेश भर में नामांकन को लेकर उत्साह दिखा मगर सबसे कम नामांकन ग्राम पंचायत सदस्य के लिए दिखे। 28 जुलाई को दूसरे चरण का मतदान होने के बाद 31 जुलाई को मतदान के परिणाम सामने आएंगे।

Leave a Reply