
अल्मोड़ा- हल्द्वानी नेशनल हाईवे- 109 पर स्थित क्वारब में लगातार सड़क बदहाल हो रही है। क्षेत्र में लगातार हो रहे भूस्खलन और गाड़ियों के फंसने के कारण अल्मोड़ा जिले में कारोबार को नुकसान झेलना पड़ रहा है। यहां पर पर्यटन कारोबार चौपट हो गया है। कसार देवी ,अल्मोड़ा ,जागेश्वर सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर होटल और होमस्टे खाली होते जा रहे हैं। रोड खराब होने के चलते बाहरी क्षेत्र से पर्यटक यहां नहीं आ पा रहे हैं और ट्रांसपोर्ट तथा बाजार को भी 5 करोड़ से अधिक का नुकसान पहुंचा है। पुलिस प्रशासन ने बारिश के बीच कीचड़ में गाड़ियों के फंसने से प्रभावित हो रहे यातायात को देखते हुए भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है जिसके कारण यहां पर बाजार में समान नहीं पहुंच पा रहा है ऐसे में अल्मोड़ा ,बागेश्वर और पिथौरागढ़ घूमने आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी काफी तेजी से कमी देखने को मिली है। होटल व्यवसाय ,कारोबार सब धीरे-धीरे ठप हो रहे हैं। होटल व्यवसायियों को 1.5 करोड़ से अधिक का नुकसान झेलना पड़ा है। पहाड़ी से लगातार गिर रहे बोल्डरों की वजह से लोग यात्रा नहीं कर रहे हैं ऐसे में पर्यटक व्यवसाय धीरे-धीरे नुकसान झेल रहा है।
