Uttarakhand:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अधिकारियों को दो माह तक 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के लिए गए निर्देश

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अधिकारियों को दो माह तक अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है और ऐसे में देहरादून समेत 9 जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अधिकारियों को दो माह तक लगातार 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में हुए नुकसान की जानकारी भी दी गई और उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। इसके साथ ही रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली जिले के जिला अधिकारियों को चार धाम यात्रा पर आए सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए हैं। सभी जिला अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए हैं कि नदी और गधेरे के आसपास तथा अन्य संवेदनशील स्थानों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए।

Leave a Reply