Uttarakhand:- राज्य में प्री मानसून की बारिश से गिरा तापमान……मिली गर्मी से राहत

उत्तराखंड राज्य में प्री मानसून की बारिश से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। देहरादून में भी प्री मानसून की बारिश से तापमान में 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है और पूरे प्रदेश में ठंड महसूस की जा रही है। बीते रविवार को भी राज्य के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई और अभी भी राज्य के अधिकतर इलाकों में बारिश हो रही है ऐसे में तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है और इस बार प्री मानसून की बारिश में भी इजाफा हुआ है जिस कारण लोगों को अधिक गर्मी परेशान नहीं कर रही है। मौसम के बदले पैटर्न और जलवायु परिवर्तन के कारण कई बदलाव देखे जा रहे हैं और आज सोमवार को भी राज्य में बारिश का दौर जारी है। अल्मोड़ा और आसपास के इलाकों में बारिश हो रही है तथा लोगों को बारिश के चलते गर्मी से राहत का एहसास भी हो रहा है।