
उत्तराखंड राज्य के रुड़की से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर ई- रिक्शा चालक की निर्मम हत्या हुई है। शुक्रवार दोपहर से गंग नहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव का रहने वाला मृतक मुन्ना गायब था और पुलिस को कहीं से सूचना मिली कि पन्नी में बंधा एक शव रसूलपुर फोरलेन के किनारे पड़ा है तथा आज रविवार को पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने मुन्ना के शव को बरामद किया। युवक का सिर पत्थर से कुचला हुआ है साथ ही उसके गले में बेल्ट भी बंधी मिली इसके साथ ही पहचान मिटाने के लिए शरीर पर तेजाब भी डाला हुआ था। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
