Uttarakhand:- राज्य में मनाया गया प्रवेशोत्सव….. 80,771 नए छात्र-छात्राओं ने लिया दाखिला

उत्तराखंड राज्य में धूमधाम से प्रवेश उत्सव चल रहा है इस दौरान सरकारी स्कूलों में बच्चे प्रवेश ले रहे हैं। 1 अप्रैल से लेकर 21 अप्रैल तक 80771 नए छात्र-छात्राओं ने सरकारी स्कूल में दाखिला लिया है और स्कूलों में बच्चों का स्वागत किया गया। उन्हें नई पाठ्य पुस्तके भी दी गई। सरकारी स्कूलों में आयोजित प्रवेश उत्सव में बच्चों को तिलक भी लगाया गया और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया। शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान के मुताबिक एक से लेकर 21 अप्रैल 2025 तक 80771 नए छात्र छात्राओं ने दाखिला लिया और शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि स्कूलों में बच्चों का स्वागत किया जाने के साथ ही उन्हें नहीं पाठ्य पुस्तके भी दी गई। सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का नामांकन बढ़ सके इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। शिक्षा विभाग के अनुसार छात्र-छात्राओं का नामांकन प्राथमिक उच्च एवं माध्यमिक स्तर पर हुआ है जिसमें अल्मोड़ा जिले में 6476, पिथौरागढ़ में 5582 ,बागेश्वर में 3386, नैनीताल में 6265 ,चंपावत में 3688, चमोली में 5330 समेत अन्य जिलों में भी छात्र-छात्राओं ने हजारों की संख्या में नामांकन किया है।