![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
हरिद्वार। आज दिनांक 4 जनवरी 2022 को हरिद्वार में झबरेड़ा मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक ने सामने से बाइक पर आ रहे दंपति को अपनी चपेट में ले लिया। ज्यादा चोट लगने के कारण मौके पर ही दंपति की मौत हो गई। तथा उनके साथ बैठे बच्चे की हालत काफी गंभीर है।
दरअसल हुआ यह था कि मोहतरम निवासी सहारनपुर ग्राम मियानकी का विवाह मंगलौर के टांडा बनेड़ा निवासी शबनम के साथ 10 वर्ष पहले हुआ था तथा वह अपने ससुराल वालों से अपनी पत्नी और बच्चे के साथ मिलने के लिए आया था मगर आज मंगलवार की सुबह जब वे घर को बाइक से वापस लौट रहे थे तो बीच में एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी जिस कारण दोनों की मौत हो गई और उनके बच्चे की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)