
उत्तराखंड राज्य के किच्छा क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। किच्छा के पुलभट्टा में पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 434.738 किलोग्राम गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत करोड़ों में है। कंटेनर चालक राजू निवासी ग्राम बेलवा थाना प्रधान जिला लखीमपुर खीरी गांजे को झारखंड से लेकर आ रहा था और यह गांजा बाजपुर में देने जा रहा था। आरोपित किसी सुरेश गुप्ता के कहने पर यह गांजा यहां पर लेकर आया था और ऐसे में पुलिस ने बीच में ही गांजे को बरामद कर लिया। बरामद किए गए गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपए से भी अधिक है और आरोपित से पूछताछ करके इस मामले में अन्य जानकारी हासिल की जा रही है।
