राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने लगाया पदकों का शतक….. बनाया यह स्थान

राज्य ने राष्ट्रीय खेलों में पदको का शतक लगाकर एक नया कीर्तिमान हासिल किया है। उत्तराखंड राज्य का राष्ट्रीय खेलों में यह ऐतिहासिक प्रदर्शन रहा है इस बार राज्य को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली और मेजबान के तौर पर उत्तराखंड राज्य ने पहली बार इतने पदक हासिल किए हैं। राज्य ने 24 स्वर्ण ,35 रजत और 42 कांस्य पदक अपने नाम करते हुए पदक तालिका में सातवें स्थान पर अपना नाम दर्ज करवाया है। राष्ट्रीय खेलों में कयाकिंग और कैनोइंग के मुकाबले में उत्तराखंड की सोनिया देवी ने महिला k- 1 , 500 मीटर स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक उत्तराखंड की झोली में डाल दिया इसके अलावा भी इस बार राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड राज्य का प्रदर्शन शुरू से ही देखने लायक रहा। उत्तराखंड राज्य की टीमों ने अपने शानदार प्रदर्शन से यह अवसर हासिल किया है इसके साथ ही उत्तराखंड राज्य में हुए 38 वे राष्ट्रीय खेलों में 66 स्वर्ण समेत 117 पदक प्राप्त करते हुए सर्विसेज शीर्ष पर रहा।

Leave a Reply