Uttarakhand:- पीसीसीएफ व एपीसीसीएफ रैंक के अफसर फायर सीजन में संभालेंगे मोर्चा….. 10 हजार की फौज होगी तैनात

उत्तराखंड राज्य में फायर सीजन को लेकर तैयारियां हो चुकी हैं वनाग्नि की चुनौती से निपटने के लिए शासन और विभागीय स्तर पर कार्य योजना तैयार हो चुकी है। मुख्यालय में तैनात अफसरों को जिलों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और वनाग्नि से निपटने के लिए 10 हजार की फौज भी तैनात होगी।

फायर सीजन में मोर्चा पीसीसीएफ व एपीसीसीएफ रैंक के अफसर संभालेंगे। इन सभी अफसरो को जिलावार जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु के अनुसार वनाग्नि की चुनौती से निपटने के लिए शासन तथा विभागीय स्तर पर कार्य योजना तैयार कर ली गई है तथा वन मुख्यालय में बैठने वाले सभी आला अधिकारियों को समन्वय व निगरानी के कार्य में लगाया जाएगा। फायर सीजन शुरू होने से पहले उन्हें मॉक ड्रिल के लिए भेजा जाएगा।