गरुड़ (बागेश्वर) । यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने गुरुवार को बैजनाथ लेक के चारों ओर स्वच्छता अभियान चलाकर गन्दगी में पड़े प्लास्टिक कूड़ा-करकट, लम्बे समय से पतझड़ के दौरान गिरी पेड़ों की पत्तियों,धूल -मिट्टी की परतों की सफाई की। सदस्यों ने स्थानीय जनता को स्वचछता के प्रति जागरुक करने के बाद भी गन्दगी के प्रति उदासीनता रखे जाने पर अफसोस जताया।
यूथ क्लब द्वारा सफाई के दौरान तीन प्लास्टिक बैग भरकर कूड़ा एकत्र किया गया। जिसे देखकर आवाजाही कर रहे लोग भी दंग रह गये। कुछ युवाओं ने 12 सदस्यीय स्वच्छता दल की काफी सराहना भी की गयी।
सर्कल आफ होप के सदस्यों ने अपनी आगे की योजना में प्रत्येक महिने में दो बार क्षेत्र का विजिट किये जाने, स्थानीय जनता के साथ आपसी तालमेल बनाते उन्हें स्वच्छता के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया।
स्वच्छता अभियान के दौरान एकत्रित कूड़ा करकट की छटनी के बाद कांच की बोतलों में पैंटिग कर उसे दोबारा इस्तेमाल में लाये जाने तथा उसे सौन्दर्यीकरण के कार्य में लाये जाने का मन बनाया है।
सर्कल आफ होप के सदस्यों ने सभी जनता से अपील भी की है कि वे सभी सदस्यों को यथाशक्ति सहयोग देने को आगे आयें।
इस स्वच्छता अभियान में सर्किल ऑफ ऑफ के दीक्षा तिवारी, श्वेता मिश्रा , सौरभ, दिवाकर तिवारी , नीतीश भट्ट, निखिल भट्ट, राहुल कुमार , विशाल फर्स्वाण, एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के प्रवेश नोटियाल, अनुष्का मौजूद रहे।