अल्मोड़ा:- क्वारब के पास फिर दरकी पहाड़ी…… बंद हुआ एनएच

अल्मोड़ा जिले के पास क्वारब में स्थित पहाड़ी फिर से दरक पड़ी। आज सोमवार की सुबह 10:30 बजे क्वारब की पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण नेशनल हाईवे बंद हो गया। हाईवे बंद होने से वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई और इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानियो का सामना भी करना पड़ा। अल्मोड़ा, बागेश्वर ,हल्द्वानी की तरफ आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार भी लग गई। पहाड़ी से दरारे पड़ने के साथ ही रुक-रुक कर मलबा भी गिर रहा है और संकरे रास्ते पर सड़क फिर से टूटने के कारण और अधिक संकरी हो गई है जिसके कारण वह रास्ता काफी जोखिम भरा हो गया है। क्वारब पुलिस ने अल्मोड़ा जा रहे वाहनों को खैरना की तरफ लौटाया और हल्द्वानी की तरफ से अल्मोड़ा आ रहे वाहनों को रानीखेत होते हुए आना पड़ा इससे यात्रियों को 50 किलोमीटर अतिरिक्त सफर तय करना पड़ा।