अल्मोड़ा:- बांग्लादेश हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर 10 दिसंबर को जिले में निकाली जाएगी रैली

अल्मोड़ा- बांग्लादेश में विगत दस माह से लगातार वहाँ के अल्पसंख्यक समाज हिन्दूओं, बॊध एंव ईसाइयों पर कट्टरपंथियों द्वारा लगातार हो रहे अत्याचार, उत्पीड़न एंव महिलाओं से बलात्कार एंव नरसंहार की घटनाओं से उदेलित होकर कडी़ निन्दा करी एंव आज नन्दादेवी गीता भवन में देवभूमि रक्षा मंच की बैठक हुई
जिसमें बंगलादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार व महिलाओं एंव बच्चों पर हो रहे उत्पीड़न की कड़ी निंदा की गई।
बॆठक में सर्वसमाज से जुड़े लोगों ने तय किया कि उत्तराखण्ड में गठित देवभूमि रक्षा मंच की पहल पर अल्मोड़ा में तय किया गया कि आगामी 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के दिन प्रातः दस बजे नन्दादेवी मन्दिर परिसर से बांगलादेश में हो रहे नरसंहार के खिलाफ पूरे बाजार क्षेत्र में पदयात्रा निकालकर चौघानपाटा में देश के राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन को जिलाधिकारी के माध्यम से दिया जायेगा।
ज्ञापन में बंग्लादेशी अल्पसंख्यक हिन्दुओं व अन्य समुदाय के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आग्रह किया जाएगा।
देवभूमि रक्षा मंच समिति के संयोजक प्रकाश लोहनी, सहसंयोजक मनोज सनवाल, सदस्य मनीष जोशी, त्रिलोचन जोशी, मंगल बिष्ट, जगदीश नेगी, अर्जुन बिष्ट, किशन गुरूरानी, कुँवर बिष्ट आदि इस दौरान उपस्थित रहे।