Uttarakhand:- ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी….. कहा चार धाम यात्रा साल भर चलाने की कोशिश

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर रुद्रप्रयाग में है। रुद्रप्रयाग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और पूजा अर्चना भी की। ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा करने के बाद उनका कहना था कि सरकार की कोशिश है यात्रा साल भर चलती रहे। 6 महीने केदारनाथ और शीतकाल में शीतकालीन यात्रा चलाने की कोशिश है। उन्होंने पूजा अर्चना करने के बाद भगवान से राज्य के लिए आशीर्वाद मांगा और कहा कि आने वाले समय में चार धाम यात्रा गेम चेंजर साबित होगी। सरकार की कोशिश है कि यह यात्रा साल भर चलती रहे 6 महीने केदारनाथ में और 6 महीने शीतकालीन यात्रा चलाने की कोशिश की जा रही है।