
उत्तराखंड राज्य में होने वाले 38 वे राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयारी पूरी से चल रही है और राज्य के टिहरी में प्रतियोगिता होने वाली है इसके लिए झील में अलग-अलग लेन बनेगी। कैनोइंग का एक पार्ट सलालम शिवपुरी में होगा और राफ्टिंग का आयोजन टनकपुर में होगा। जनवरी-फरवरी में कड़ाके की ठंड पड़ती है इसे देखते हुए 38वे राष्ट्रीय खेलों की तरह की स्पर्धा गर्मपानी में होगी खेल निदेशालय ने हल्द्वानी के गोलापुर स्टेडियम में तीन स्विमिंग पूलों का पानी गर्म रखने के लिए 16 हॉट वॉटर पंप का इंतजाम किया है इसके अलावा नौकायान, राफ्टिंग या पानी के ऊपर होने वाले अन्य खेलों के लिए यूरोप की ठंड को पैमाना माना जाएगा। दरअसल यूरोप वॉटर स्पोर्ट्स का हब है जहां टिहरी से ज्यादा ठंड होती है इसलिए उत्तराखंड में भी खिलाड़ियों को ठंडी लहरों से लड़कर अपने लिए पदक जीतने होंगे।


