
उत्तराखंड राज्य में जो भी युवा मतदान करने के योग्य हो गए हैं और अभी तक उन्होंने इसके लिए आवेदन नहीं किया है तो वह वोटर लिस्ट में अपना नाम जोड़ सकते हैं। निकाय चुनाव की तिथि अगले वर्ष होने की संभावना है नियमों के हिसाब से वोटर लिस्ट में संशोधन, नया नाम जोड़ने, हटाने का काम नामांकन के अंतिम दिन तक किया जा सकता है और निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव से पहले युवाओं को मतदाता बनने का अवसर दिया है इसके लिए 8, 9 और 10 दिसंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा इस दौरान वोटर कार्ड भी बनाए जाएंगे। जिनकी आयु जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूरे हो रही है उनके भी वोटर कार्ड बनेंगे। इस संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार द्वारा पत्र भेज दिया गया है, राज्य निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक निकाय चुनाव की तिथि अगले वर्ष होने की संभावना है इस हिसाब से वोटर लिस्ट में और नए नाम जोड़े जा सकते हैं। आयोग ने तीन दिन यह विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है और तीन दिनों में सभी कर्मचारी मतदान स्थल पर मौजूद रहेंगे और फार्म उपलब्ध कराएंगे।


