Uttarakhand:- राज्य के इस क्षेत्र में बेटों ने उतारा पिता को मौत के घाट…… जलाया शव

उत्तराखंड राज्य में केदारघाटी के बेडूला गांव से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर दो बेटों ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद पिता का शव भी जला दिया। इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है और सभी के मन में एक सवाल है कि आखिरकार पिता के खिलाफ बेटों ने यह कदम क्यों उठाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस के अनुसार एवं मामला आज सुबह का है ।आखिरकार पिता ने पाल पोसकर बड़ा किया बेटों ने उसी की निर्मम हत्या कर दी। गांव के बलवीर सिंह के दो पुत्रों ने बुधवार की रात्रि को उनके साथ मारपीट करते हुए उनकी हत्या कर दी और सुबह पिता के शव को नदी किनारे ले जाकर उसे जला दिया। नदी से धुआं उठा देखकर कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे तो दोनों उनके साथ गाली गलौज करने लगे और सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपित बेटों को गिरफ्तार कर लिया है।