बागेश्वर:- गिड़गिड़ाता रहा पिता लेकिन बेटे को नहीं आया तरस……पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां पर बेटे का पिता के साथ बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बागेश्वर की यह शर्मनाक घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है वीडियो में बेटा अपने बुजुर्ग पिता को बुरी तरह पीट रहा है और लाचार पिता बेटे से न मारने की गुहार लगाता हुआ नजर आ रहा है लेकिन बेटा फिर भी नहीं रुक रहा है। इस वीडियो ने पिता और बेटे के रिश्ते को काफी शर्मसार कर दिया है। पूर्व सैनिक से मारपीट के वायरल वीडियो के मामले में कांडा पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और इस मामले में कार्यवाही के लिए पूर्व सैनिक संगठन द्वारा सीओ को ज्ञापन दिया गया है। कांडा तहसील के निवासी आनंद बल्लभ पांडे के अपने पिता नंदबल्लभ पांडे से मारपीट गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और अब इस मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।