Uttarakhand:- दिव्यांग जनों को मुफ्त उपकरण और छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन आईएएस कोचिंग की मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा

राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिव्यांगजनों को मुफ्त उपकरण और छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन आईएएस कोचिंग की घोषणा की गई है। उत्तराखंड के दिव्यांग जनों को उनके जिलों में विशेष शिविर के माध्यम से मुफ्त उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे और इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आईएएस की कोचिंग भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर सुभाष मार्ग स्थित वेडिंग पॉइंट में आयोजित समारोह के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने इस दौरान 89 दक्ष दिव्यांग कर्मचारी, खिलाड़ियों एवं स्वरोजगार कर रहे दिव्यांग जनों को राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार भी प्रदान किया। उनका कहना था कि आज हम प्रदेश के उन दिव्यांग नायकों को सम्मानित कर रहे हैं जिन्होंने अपने आत्मविश्वास, धैर्य और साहस से न सिर्फ अपना बल्कि दिव्यांग के प्रति समाज की सोच और दृष्टिकोण को भी बदलने का काम किया है और इसी दौरान उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलों में शिविर आयोजित किए जाएंगे और उसके माध्यम से दिव्यांग जनों को उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे इसके साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं के लिए आईएएस की ऑनलाइन कोचिंग की घोषणा भी की है।