
उत्तराखंड राज्य में आयोजित होने वाले 38वे राष्ट्रीय खेलों के आयोजन पर भारतीय ओलंपिक संघ ने अंतिम मुहर लगा दी है। खेल मंत्री के अनुसार खेलों की तैयारी को लेकर सरकार पूरी तरह से आश्वस्त हैं और यह आयोजन काफी ऐतिहासिक साबित होने वाला है। उत्तराखंड राज्य में अगामी 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा और इस पर अंतिम मुहर भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा लगा दी गई है। खेल मंत्री रेखा आर्य के अनुसार भारतीय ओलंपिक संघ का खेलों की तारीख फाइनल होने से संबंधित पत्र विभाग को मिल गया है और मुख्यमंत्री द्वारा भी इन तिथियो की संस्तुत्ती की गई थी। राष्ट्रीय खेलों के इस 38 वे सत्र में 32 मुख्य और चार प्रदर्शनी खेलों का आयोजन किया जाएगा जिसमें योगासन और मल्लखंभ भी शामिल है। इस दौरान जलक्रीड़ा, तीरंदाजी ,बैडमिंटन ,बास्केटबॉल, खो खो ,कबड्डी समेत पूरे 32 खेल शामिल होने जा रहे हैं।


