
उत्तराखंड राज्य में लगातार तापमान गिरने लगा है और कुछ दिनों से दिन के तापमान में भी गिरावट आई है जबकि सुबह- शाम के तापमान में बीते कई समय से गिरावट आना शुरू हो गई थी मगर इस बार पर्वतीय जिलों में बर्फबारी के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश से तापमान में गिरावट आती है और शून्य में पहुंचने के बाद बर्फबारी होती है लेकिन इस बार बारिश की शुरुआत ही नहीं हुई और बर्फबारी के लिए भी इंतजार करना होगा। पूरे प्रदेश भर में ऊंचाई वाले इलाकों में सिर्फ एक बार बर्फबारी हुई है जबकि पिछले वर्ष तक नवंबर की शुरुआत से ही राज्य की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो जाती थी।इस बार तापमान का असर बर्फबारी पर भी पड़ रहा है सूखी ठंड से लोग परेशान हैं सर्द हवाएं लोगों को काफी परेशान कर रही है मगर बारिश न होने के कारण बर्फबारी नहीं हो रही है और ऐसे में सूखी ठंड से लोग काफी परेशान है। इसके साथ ही आगामी चार दिनों तक पूरे प्रदेश भर में शुष्क मौसम के आसार हैं।


