
उत्तराखंड राज्य भूकंप के मामले में काफी संवेदनशील राज्य है यहां के पहाड़ी इलाकों में अक्सर भूकंप के मामले सामने आते रहते हैं और आज फिर से एक बार उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उत्तरकाशी के मोरी में भूकंप के झटके महसूस किए गए यहां पर 2:30 बजे के आसपास भूकंप आया और इस दौरान लोग घरों से दौड़ते हुए बाहर निकल आए। हालांकि राहत की खबर यह है कि भूकंप से किसी भी तरह की जान माल के नुकसान की खबर नहीं है और भूकंप की तीव्रता भी काफी अधिक नहीं रही। राज्य में अक्सर भूकंप के मामले सामने आते रहते हैं और उत्तरकाशी से सबसे अधिक मात्रा में भूकंप के मामले सामने आते हैं।


