
केंद्रीय गृहमंत्री हमेशा आज उत्तराखंड पहुंचे और उनके स्वागत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई मंत्री उपस्थित रहे। उनकी सुरक्षा में पुलिस समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी तैनात रही और उसके साथ ही पूरे रूट पर घर और होटल में भी छतों पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहे। जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, डॉक्टर धन सिंह रावत समेत अन्य मंत्रियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। प्रदेश में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने एयरपोर्ट पर उन्हें पुष्पराज भेंट किया और उनका अभिनंदन किया। बीते बुधवार को गृहमंत्री के मसूरी दौरे को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने फ्लीट रिहर्सल भी किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।उनके दौरे की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है और पूरे रूट में घरों के छतों से लेकर होटलों की छतों पर भी सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया।


