Uttarakhand:- विशेषज्ञों की टीम ने दीपावली के दौरान नाकाम किए 600 साइबर हमले……पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में बीते माह काफी बड़ा साइबर हमला सामने आया था जिसके बाद पूरा आईटी सिस्टम ही ठप हो गया।
काफी दिनों तक सरकारी कामकाज भी रुके रहे इसके बाद सचिव आईटी के नेतृत्व में धीरे-धीरे काम सुचारू हो रहा है और इस सबसे बड़े साइबर हमले के बाद विशेषज्ञों की टीम अब सतर्क हो गई है। पिछले माह 3 अक्टूबर को प्रदेश में सबसे बड़ा माकोप रैनसमवेयर का हमला हुआ था इस हमले की वजह से उत्तराखंड राज्य में वेबसाइट्स ठप हो गई लेकिन अब काम शुरू हो गया है। आईटीडीए की निदेशक नितिका खंडेलवाल के अनुसार सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर में विशेषज्ञों की संख्या 4 से बढ़कर सात कर दी गई है और यह टीम 24 घंटे साइबर हमले पर नजर रख रही है। उनका कहना था कि दिवाली के दौरान छुट्टी के बावजूद टीम ने 600 से अधिक हमलो को नाकाम किया है। इस हमले के बाद प्रदेश की पहली बैकअप नीति बनाई गई है जिसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।