
तीज त्योहारों के चलते बच्चों को तिलक या फिर मेहंदी या राखी पहनने पर दंड देने हेतु रोक लगा दी गई है इसके लिए हिमाचल में निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। रक्षाबंधन के दौरान राखी, तिलक या मेहंदी लगाने पर दंड देने की शिकायतें आ रही थी और इस मामले में हिमाचल के प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने कड़ा संज्ञान लिया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने निर्देश दिए हैं कि स्कूलों में त्योहारी सीजन के दौरान विद्यार्थियों से भेदभाव और शारीरिक दंड ना दिया जाए इस संबंध में बीते सोमवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा सभी जिला उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अनिवार्य शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 17 का पालन करने का निदेशालय द्वारा हवाला दिया गया है और सभी जिला उपनिदेशकों को आदेशों का पालन करने के लिए कहा गया है।