बागेश्वर । जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक में अपर जिलाधिकारी एन एस नबियाल ने सम्बंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये कि आधार केंद्रों का प्राथमिकता के साथ संचालन किया जाए। साथ ही शून्य से 5 साल के बच्चों के आधार कार्ड बनाने में तेजी लाने के साथ ही 18 साल तक के नागरिकों की बायोमेट्रिक कराने और आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाए।
कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में एडीएम ने कहा कि आधार केंद्र संचालित नहीं होने या आधार बनाने व नाम सुधारने के लिए आ रही समस्याओं का तुरन्त समाधान किया जाए। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी व बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में बंद पड़े आधार सेंटरों को संचालित करने के लिए प्राथमिकता से कार्रवाई की जाए। इससे लोगों को आधार बनवाने या सुधारने में किसी प्रकार की दिक्कत न झेलनी पड़े। उन्होंने पोस्ट ऑफिस, ग्रामीण और इंडियन बैंक को आवंटित आधार मशीन से नागरिकों के आधार अपडेशन आदि कार्यों को प्राथमिकता के तहत करने के निर्देश दिए। उन्होंने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को जहां मशीनों का संचालन नहीं हो रहा हो उनका सत्यापन कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
एडीएम ने कहा यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने 10 साल से ज्यादा समय पहले बनवाए गए आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करवाने की सुविधा दी हुई है और इसकी अंतिम तिथि 14 सितम्बर 2024 है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिनके आधार कार्ड 10 वर्ष से अपडेट नहीं हुए हैं वह 14 सिंतबर तक नि:शुल्क https://myaadhaar.uidai.gov.in/du/en पोर्टल के माध्यम से अपडेट करवा लें, जिससे कोई समस्या का सामना न करना पड़े।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रोहित बहुगुणा, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रेनु नगरकोटी समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।