उत्तराखंड राज्य में बैडमिंटन के स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन का काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। अल्मोड़ा के बाद लक्ष्य देहरादून पहुंचे और देहरादून पहुंचने पर उन्हें ग्राफिक एरा ग्रुप की ओर से सम्मानित किया गया।
ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉक्टर कमल घनश्याम द्वारा उन्हें इस दौरान सम्मानित करते हुए 25 लाख रुपए का चेक भी दिया गया। बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक पुरुष एकल बैडमिंटन में चौथे स्थान पर रहे और देहरादून पहुंचने के बाद उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाइयां दी और आने वाले उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।