कोरोना वैक्सीन के ओमिक्रोन वेरिएंट पर प्रभाव को लेकर एम्स के डॉक्टर गुलेरिया ने कहीं यह बात

ओमिक्रोन जिस तरह दुनिया भर में फैल रहा है उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोनावायरस की तीसरी लहराने शुरू हो गई है| लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल आ रही हैं जिसमें से एक सवाल यह भी है कि कोरोना वैक्सीन इस नए वेरिएंट पर कितनी प्रभावी है? वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है जिसे लेकर लोगों के मन में डर बना हुआ है|


इसी डर के बीच एक राहत देने वाली बात एम्स के डॉक्टर डॉ गुलेरिया ने कहीं है|
डॉ. गुलेरिया में कहां की, मौजूदा वैक्सीन में मामूली फेरबदल करके उसे नए वेरिएंट के खिलाफ कारकार बनाया जा सकता है| एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जहां तक ओमिक्रोन की गंभीरता का सवाल है इसको लेकर अगले कुछ हफ्ते बहुत ज्यादा अहम हैं| नए आंकड़ों से ही यह पता चल सकता है कि यह कितना गंभीर संक्रमण है|


डॉ. गुलेरिया ने कहा, माना कि यह कोरोना का नया स्वरूप है लेकिन यह कम संक्रामक है| जहां तक वैक्सीन की बात है तो इससे हमें सुरक्षा मिलनी चाहिए| मैं समझता हूं कि मौजूदा व्यक्ति में फेरबदल किया जा सकता है| उन्होंने कहा कि हमें यह समझना होगा कि हमारे पास नई पीढ़ी के टीके होंगे| मौजूदा वैक्सीन प्रभावी है लेकिन नए स्वरूप के खिलाफ इसकी प्रतिरक्षा कम हो सकती है| लेकिन मौजूदा वैक्सीन में फेरबदल करके इसे कोरोना के नए स्वरूप के खिलाफ प्रतिरक्षा हासिल की जा सकती है|