अल्मोड़ा। जिले में एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर किसी के भी आंखों से आंसू छलक जाएंगे। बता दे कि अल्मोड़ा में खुशियां मातम में बदलते देर नहीं लगी। कोसी नदी में दो युवकों की मौत हो चुकी है दोनों युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक आज रविवार को 6 युवक कौसानी से रुद्रधारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे और मंदिर में दर्शन के बाद सभी युवक रनमन सोमेश्वर के पास नहाने के लिए कोसी नदी में चले गए। गहराई का सही अंदाजा न होने के कारण दो युवक डूबते चले गए दोनों के डूबने से चीख पुकार मच गई साथ आए अन्य युवकों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं बचा पाए। मृतको की पहचान पंकज रौतेला उम्र 25 वर्ष और श्याम सिंह रौतेला 26 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों द्वाराहाट के निवासी हैं बताया जा रहा है की जान गवाने वाले पंकज रौतेला की शादी एक हफ्ते पहले 8 जून को हुई थी और शादी के एक सप्ताह बाद ही घर की खुशियों का माहौल मातम में बदल गया।