अल्मोड़ा:- रामगंगा नदी में डूबने के दौरान दंपति की मौत

अल्मोड़ा। जिले में एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर रामगंगा नदी में नहाने के दौरान डूबने से दंपति की मौत हो चुकी है। बता दे कि इन दिनों बाहरी मैदानी इलाकों से लोग घूमने के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं और यहां पर लोग गर्मी की छुट्टियां बिताने आते हैं मगर इस दौरान उत्तराखंड राज्य के कई क्षेत्रों से ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहां पर डूब कर कई लोगों की मौत हो चुकी है।

एक ऐसा ही मामला अल्मोड़ा से सामने आ रहा है जहां पर चौखुटिया विकासखंड के मासी में रामगंगा नदी में डूबने से एक दंपति की मौत हो चुकी है। दोनों नदी में नहाने के लिए उतरे थे लेकिन नदी के भंवर की चपेट में आने से यह हादसा हो गया। सूचना मिलने के बाद चौखुटिया और मासी की पुलिस मौके पर पहुंची तथा नदी से बाहर शव निकाले गए। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नोएडा निवासी राहुल प्रजापति अपनी पत्नी ममता के साथ कुछ दिनों पहले एक पूजा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपने ससुराल चौखुटिया के कनरे गांव आए थे और पूजा कार्यक्रम के बाद बुधवार को दोनों मासी में रहने वाली ममता की ताई के घर आए हुए थे दोपहर में खाना खाने के बाद वे लोग राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के पास रामगंगा नदी में नहाने के लिए चले गए और नहाते हुए दोनों भंवर की चपेट में आ गए और डूब कर उनकी मौत हो गई है।