
उत्तराखंड राज्य में जल्द ही शिक्षकों के खाली पदों पर भर्ती होगी इस मामले में शिक्षा मंत्री द्वारा निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि राज्य में शिक्षा विभाग में शिक्षकों और आउटसोर्स कर्मचारी के 9016 पदों पर भर्ती होगी।
शिक्षा निदेशालय में विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अधिकारियों को खाली पदों को भरने की निर्देश दिए हैं और कहा है कि मुख्यमंत्री एनसीईआरटी के नवनिर्माण भवन का लोकार्पण एवं हमारी विरासत पुस्तक का विमोचन करेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मामले में तैयारी जल्द से जल्द पूर्ण की जाए और समग्र शिक्षा के तहत आउटसोर्स के माध्यम से बीआरपी, सीआरपी, रिसोर्स पर्सन, लेखाकार कम सपोर्टिंग स्टाफ समेत शिक्षा मंत्री का कहना है कि राज्य में जल्द से जल्द शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए।

