उत्तराखंड राज्य के केदारनाथ धाम में चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद तीर्थ यात्रियों ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बता दे कि चार धाम यात्रा में इस बार एक माह में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 19,56,269 पहुंच चुकी है। चारों धामों में इतने यात्री अभी तक दर्शन कर चुके हैं। चार धाम यात्रा इस बार नया रिकॉर्ड कायम करती हुई आगे बढ़ रही है। 10 मई से यात्रा की शुरुआत हुई थी और यात्रा को आज एक माह पूरा हो चुका है। इस एक माह के अंतर्गत 19 लाख से भी अधिक तीर्थ यात्रियों ने चारों धामों में दर्शन कर लिए हैं।
बीते सात वर्षो की तुलना में इस बार अब तक एक माह के अंतर्गत 7.51 लाख तीर्थ यात्री अधिक पहुंचे हैं और श्रद्धालुओं की भीड़ दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ती जा रही है। चार धाम यात्रा को लेकर तीर्थ यात्रा में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और पर्यटन विभाग ने उम्मीद जताई है कि चार धाम यात्रा इस बार अक्टूबर ,नवंबर तक एक नया रिकॉर्ड बनाएगी इससे व्यापारियों को भी काफी लाभ मिलेगा।