उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय टम्टा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली है। बता दे कि अजय टम्टा उत्तराखंड से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले छठे सांसद हैं और उन्होंने इस संसदीय सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है। जिसके बाद मोदी सरकार में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
अजय टम्टा को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है। कुमाऊं से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले वह छठे सांसद हैं और उन्होंने काफी मेहनत तथा लगन से यह मुकाम हासिल किया है। राजनीति में मात्र 23 वर्ष की उम्र में उन्होंने कदम रखा था और तब से लेकर आज तक उन्होंने काफी कम समय में इतना बड़ा सफर तय किया है और यह उत्तराखंड के लिए काफी खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में सांसद अजय टम्टा को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।