Uttarakhand:- मतदान के बाद राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनता को दिया गया धन्यवाद….. कही यह बातें

उत्तराखंड राज्य में बीते 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो चुका है। बता दे कि मतदान संपन्न होने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने में मतदाताओं और जनता के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया। उनका कहना था कि भाजपा पांचो सीट काफी अच्छे अंतर से जीतेगी।

कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की नफरत की दुकान पर ताला लगने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और मतदान की प्रक्रिया को पूरा करने में सभी लोगों ने सहयोग दिया है और चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों तथा अधिकारियों का मैं धन्यवाद करता हूं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी के मतदाताओं ने प्रधानमंत्री को जन समर्थन दिया है उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी हैं और सभी मतदाताओं तथा देवतुल्य जनता का मतदान के लिए मैं दिल से धन्यवाद करता हूं।