गरुड़ (बागेश्वर) । जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान के दिन आज सुबह से जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय पौधालय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बहुली सहित अनेक पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर मतदान एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
साथ ही उन्होंने जिला कार्यालय में स्थापित इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल रूम व पीडीएमएस केंद्र का निरीक्षण कर मॉनिटरिंग का जायजा लिया,वहां तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से पीठासीन अधिकारियों द्वारा मॉक पोल, मतदान व मतदान प्रतिशत की जानकारी ली। इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने आज प्रात: 8.30 बजे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बागेश्वर बूथ पर पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया तथा मतदाताओं से शत- प्रतिशत मतदान करने की अपील की।