उत्तराखंड राज्य में आज लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है और ऐसे में रुद्रपुर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां वोट डालने के दौरान एक युवक ने वीडियो बनाया इसके बाद उसे सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया।
पुलिस टीम को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने हरकत में आते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में मतदान चल रहा है ऐसे में रुद्रपुर के कुंडा थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां वोट डालने गए युवक ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और वह वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।