उत्तराखंड राज्य में युवक और युवतियां अपनी मेहनत से कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहे है। बता दे कि पिथौरागढ़ के धारचूला के चौदास घाटी के ग्राम सोसा निवासी संदीप सिंह ने यूपीएससी परीक्षा में 906 वी रैंक हासिल की है। उन्होंने 906 स्थान प्राप्त किया है और उनकी उपलब्धि पर उनके घर वाले तथा स्थानीय लोग काफी खुश हैं।
बता दे कि संदीप के पिता अरविंद सिंह कुंवर कोविड से पूर्व भारत और तिब्बत व्यापारी थे व्यापार बंद होने के बाद पिछले 4 सालों से वह राशन की दुकान चलाते हैं और उनकी माता सुनीता गृहणी है। पांच भाई बहनों में संदीप सबसे छोटे हैं और संदीप के ताऊ भरत सिंह तथा ताई धूर्मू देवी के अनुसार वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी मेधावी रहे हैं। संदीप ने हाई स्कूल तक की पढ़ाई ज्ञानदीप विद्या मंदिर कुमोड़ पिथौरागढ़ से और इंटर एसजीआरआर पटेल नगर देहरादून से किया है। उन्होंने अपने प्रथम प्रयास में ही आईआईटी जेईई की परीक्षा पास कर आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया है। बता दे कि संदीप ने मुख्य परीक्षा के लिए अपना वैकल्पिक विषय गणित को चुना था और वह अपनी सफलता का श्रेय अपने ताऊ- ताई और माता-पिता तथा गुरुजनों को देते हैं उनके अनुसार आईएएस बना उनका मुख्य उद्देश्य है।