Uttarakhand:- मतदान के दिन राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से बढ़ सकती है ठंड…… जारी किया गया पूर्वानुमान

उत्तराखंड राज्य में आगामी 19 अप्रैल को मतदान होने वाले हैं और मतदान के दिन मौसम कैसा रहेगा इसके लिए पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है। बता दे कि आगामी 17 अप्रैल को भी पूरे प्रदेश में मौसम बदला रहेगा तथा 19 अप्रैल को पर्वतीय इलाकों के कुछ हिस्से में हल्की बारिश ठंड में बढ़ोतरी कर सकती है।

19 अप्रैल को राज्य में मौसम बदलने के आसार हैं और मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक का कहना है कि इस दिन पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान घटने से ठंड का एहसास होगा तथा मैदानी इलाकों में पारा चढ़ेगा और गर्मी परेशानियां बढ़ाएगी। बता दे कि उत्तराखंड राज्य में पहाड़ से लेकर मैदान तक बीते कुछ दिनों से तापमान में गिरावट होने के कारण गर्मी से हल्की राहत मिली है और 17 अप्रैल के बाद प्रदेश में मौसम बदलेगा।