उत्तराखंड राज्य में आगामी 10 मई से चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है जिसके लिए समिति द्वारा शुल्क निर्धारित कर दिया गया है।
बता दें कि बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति ने चार धाम यात्रा में पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है और विशेष पूजा के लिए शुल्क भी निर्धारित कर दिया गया है। मंदिर में महा अभिषेक पूजा के लिए 4700 और अभिषेक पूजा के लिए 4500 रुपए का शुल्क देना होगा। इसके अलावा स्पेशल पूजा के लिए 12000, वेद पाठ के लिए 2500, गीता पाठ के लिए 2500 और कपूर आरती के लिए 201 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।