Uttarakhand:-रवाना होने से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा पोलिंग पार्टियों को दिए गए यह निर्देश……. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में 19 अप्रैल को मतदान होने वाले हैं जिसके लिए आज से पोलिंग पार्टिया रवाना होना शुरू हो जाएगी मगर पोलिंग पार्टियों के जाने से पहले उन्हें मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मॉक पोल और वीवीपैट के बारे में भी जिला निर्वाचन अधिकारियों को जरूरी जानकारी दी है।

बता दे कि ईवीएम अगर खराब हो जाए तो इस स्थिति में क्या किया जाए और क्या ना किया जाए इस बारे में भी निर्देश दिए गए हैं इसके अलावा पोलिंग पार्टियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह राजनीतिक दल या निजी व्यक्तियों के आवास पर किसी भी हालत में ना रुके। वह जहां रात को विश्राम करें वही ईवीएम को भी साथ में रखें। सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिए गए हैं कि शाम 5:00 बजे तक कोई भी व्यक्ति मतदेय स्थल के गेट के भीतर ना जाए और दूरस्थ पोलिंग पार्टियों को बूथ के लिए दो से तीन दिन पहले रवाना होना है।